Advertisement

रचेंगी फ्रेपार्ट ने Football जगत में रचा इतिहास, जानें कैसे

Share
Advertisement

इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं।  हाल  ही में जापान ने  बेहतरीन  खेल दिखाते हुए जीत हासिल की थी। फीफा ने फ्रेपार्ट के सहायक के रूप में भी दो महिलाओं को चुना है जो ब्राजील की नुएजा बैक और मैक्सिको की कारेन डियाज मेडिना हैं। इस तरह इस मुकाबले में मैदानी अधिकारी की भूमिका में तीनों महिलाएं होंगी।

Advertisement

फ्रांस की रैफरी स्टेफनी फ्रेपार्ट कतर में गुरुवार को जर्मनी और कोस्टा रिका के बीच मुकाबले के साथ पुरुष विश्व कप में रैफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनेंगी। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा द्वारा चुनी गई चौथी महिला मैच अधिकारी अमेरिका की कैथरीन नेसबिट भी अल बायत स्टेडियम में वीडियो समीक्षा टीम के साथ ऑफ साइड विशेषज्ञ की भूमिका निभाएंगी। दो अन्य महिलाएं रवांडा की सलीमा मुकानसांगा और जापान की योशिमी योमाशिता भी कतर में मुकाबलों में रैफरी की भूमिका निभाने वालों की फीफा सूची में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें