पाकिस्तान सीरीज से पहले इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, बाकी क्वारंटीन, करनी होगी नई टीम की घोषणा

कार्डिफ़: कोरोना से इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी पॉजिटिव हो चुके हैं। बोर्ड ने अपने तीन खिलाड़ियों और चार स्टाफ़ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली वन डे सिरीज़ के लिए अब नई टीम की घोषणा करनी होगी।
श्रृंखला का पहला मैच इसी गुरुवार को कार्डिफ़ में खेला जाना था। लेकिन मसला और भी बड़ा इसलिए हो जाता है क्योंकि सोमवार को हुए टेस्ट में सात लोगों के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद टीम के बाक़ी खिलाड़ियों को अब 10 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड टीम के प्रबंधकों ने बताया है कि टीम में बेन स्टोक्स की कप्तान के तौर पर वापसी होगी।
दरअसल, स्टोक्स को इसी साल खेले गए आईपीएल में उँगली में चोट लगने की वजह से सीरीज छोड़नी पड़ी थी।
जुलाई में ही इंग्लैंड को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन वन डे मैच और बाद में तीन टी-20 मैच खेलने हैं।