Advertisement

पहलवानों के समर्थन में कूदे सपा सांसद डॉ बर्क, कहा – ‘मर्दों जैसा सुलूक…’

Share
Advertisement

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं पहलवानों के बीच चल रहे विवाद में अब संभल के सपा सांसद भी कूद पड़े हैं। सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि पहलवान महिलाएं हैं और उनके साथ मर्दों जैसा सुलूक नहीं होना चाहिए। औरतों पर हाथ उठाया गया है साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया है। लाठीचार्ज इलीगल ट्रीटमेंट है इसलिए सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाए।

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले कई दिन से धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बीते दिनों पुलिस ने बर्बरता की थी, जिसे लेकर अब संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया है। सपा सांसद ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि पहलवान महिलाएं हैं और उनके साथ मर्दों जैसा सुलूक नहीं होना चाहिए।

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों पर लाठीचार्ज किया है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ इल्लीगल ट्रीटमेंट हुआ है। इसलिए सरकार को इस मामले में आवश्यक कदम उठाना चाहिए। सपा सांसद ने सरकार से मांग की है कि लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई अमल में लाएं सांसद ने लाठीचार्ज जांच कर सरकार से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है गौरतलब हो कि इन दिनों दिल्ली के जंतर मंतर पर भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ पहलवान धरना दे रहे हैं। यौन शोषण के मामले में सांसद के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े पहलवानों के साथ बीते दिनों पुलिस ने बर्बरता की थी जिसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी वहीं अब इस मामले में संभल के सपा सांसद ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पहलवानों का समर्थन किया है और साथ ही सरकार से इस मामले में आवश्यक कदम उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(संभल से अरुण कुमार रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *