UP News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप

crime news

crime news

Share

UP News: अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र अंतर्गत गांव बढेरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने आज(25 नवंबर) शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर जहर की गोली खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जानकारी देते हुए मृतका के पिता महाराज सिंह ने बताया कि मृतका का नाम सुमन है। उन्होंने बताया कि सुमन की शादी 9 साल पहले गांव बढेरा निवासी हरिओम के साथ की गई थी। आरोप है की शादी के बाद से ही पति हरिओम सुमन के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता था। जिसके चलते सुमन अधिकतर बक्त मायके में रहती थी। पिता का शक है कि शुक्रवार (24 नवंबर) को उसके पति ने सुमन के साथ मारपीट की और उसे जहर की गोली खिलाकर उसकी हत्या की है।

फिलहाल पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ी गई चरस, एक अरब है कीमत

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *