Sonbhadra: गांव के छात्रों ने निकाला जेईई मेंस, मंत्री ने किया सम्मानित

Share

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क एकलव्य कोचिंग (नीट व जेईई) में सोनभद्र जनपद में निर्बल वर्ग के बच्चो को तैयारी 16 अगस्त 2022 से कराई जा रही है। इस कोचिंग से तैयारी कर रहे सैकड़ो छात्र-छात्राओं में से दो छात्र और एक छात्रा ने जेईई मेन्स की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले इन छात्रों को समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित कर बधाई दिया।

इस दौरान छात्रों ने बताया कि उनके पिता का देहान्त हो चुका है, किसी तरह परिवार का गुजारा चलता है। जेईई की तैयारी करना उनकी आर्थिक स्थित नही थी लेकिन सरकार की इस निःशुल्क योजना से उनकी उम्मीद को पंख लग गए है और अब जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी करना है। अविनाश सिंह पाण्डेय पोखर थाना करमा का रहने वाला छात्र है। अविनाश ने बताया कि मेरे दादा जी ही खेती बाड़ी करके पालन पोषण किया है। अगर यह कोचिंग नही होती तो मेरा सपना साकार नही होता। वही नेहा सिंह कठपुरवा गांव की रहने वाली है नेहा ने बताया कि मेरे पिताजी जी का बचपन मे ही देहान्त हो गया है। माता आंगनबाड़ी में कार्य करती है। उन्ही के मार्गदर्शन में इस कोचिंग में प्रवेश लिया और मेरा सपना साकार हुआ है। प्रशान्त कुमार (एससी) दुद्धी का रहने वाले है। प्रशांत ने बताया कि मैं एनटीपीसी में मजदूरी करता हूँ। आईआईटी करने का सोचा नही था लेकिन इस कोचिंग से मेरा सपना साकार हुआ है।

वहीं समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कहा कि गरीब बच्चे जो नीट ,जेईई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने में अक्षम है ऐसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चो के लिए योगी सरकार ने अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग चला रही है। इस निःशुल्क कोचिंग से जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने मेन्स परीक्षा पास कर जनपद का नाम रोशन किया है।

सोनभद्र के डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि एकलव्य (नीट जेईई) सरकार की निःशुल्क कोचिंग योजना है। जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम पिपरी की सीएसआर पोषित एक पहल ने रंग लाया है । वर्ष 2023 जेईई की एडवांस केटेगिरी में तीन बच्चो ने सफलता हासिल किया है। नीट के लिए 100 सीट , जेईई के लिए 100 सीट निर्धारित है। 16 अगस्त 2022 को मेरे द्वारा उद्घाटन किया गया था। हाईस्कूल और इंटर के अच्छे परीक्षाफल लाने वाले बच्चो से जनपद के अधिकारी सम्पर्क करके उनके आगे की पढ़ाई के विषय मे जानकारी इकठ्ठा करें। कोचिंग में लाईब्रेरेरी के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि तैयारी करने वाले बच्चो को कही भटकना न पड़े सामान्य – 60%, अन्य पिछड़ा – 50%, एससी/एसटी – 45% अंक प्राप्त करने वाले और 3 लाख रुपये वार्षिक आय वाले बच्चे प्रवेश ले सकते है।

(सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट)

अन्य खबरें