Sonbhadra Derail : पहाड़ी से गिरा मलबा तो पटरी से उतरी गई मालगाड़ी

Sonbhadra

Sonbhadra

Share

Sonbhadra Derail: सोमवार को सोनभद्र में अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने लगा जिसके कारण मालगाड़ी पटरी से उतरी। हालांकि, इस घटना में कोई भई घायल नहीं हुआ। मगर, रेल लाइन बाधित हो गई है।

सोनभद्र जिले में चर्क से चोपान की ओर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गया। जिसकी वजह अचानक पहाड़ी से गिरा मलबा बताया जा रहा है। रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, पट्री पर से मलबा हटाया जा रहा है।

रुक गया यातायात

इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द पट्री से मलबा हटा कर ट्रेनों और मालगाड़ियों के यातायात को फिर से शुरु किया जाए। इससें पहले शुक्रवार को बिहार में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसकी लोगों ने वीडियों बनाली। यह वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें ट्रेन का एक इंजन आउट ऑफ कंट्रोल होकर लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ते हुए रेलवे की पटरी से उतर के खेत में जा पहुंचा।

प्राकृतिक हादसे

पहाड़ से गिरे मलबे के हटने तक इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेन और मालगाड़ियों को स्थगित कर दिया गया है। यह हादसा बड़ा हो सकता था, जो कि टल गया और किसी को भी किसी प्रकार की शारीरिक हानी नहीं हुई। पहाड़ी इलाकों से अक्सर इस प्रकार की घटना सामने आती है, प्राकृतिक तौर पर होने वाले इन हादसों से बचने के लिए योजना बनाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Sambhal Accident : बोलेरो ने कुचले सड़क किनारे बैठे 9 लोग, 4 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *