स्मृति ईरानी को आई एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत की याद

बाल विकास मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। इंटरव्यू के दौरान स्मृति ने उस वक्त का जिक्र किया, जब उन्हें सुशांत की मौत की खबर मिली थी। स्मृति ने बताया कि सुशांत के मौत के बारे में पता चला तो मैं बहुत बुरी तरह प्रभावित हुईं थीं। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत एक्टर अमित साद को फोन किया था, क्योंकि स्मृति को डर था कि कहीं वो भी ऐसा कदम न उठा लें।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा- जैसे ही मुझे सुशांत की मौत की खबर मिली, मुझे अमित साद के लिए डर लगते लगा। मैंने उसे उसे तुरंत कॉल किया और पूछा कि वो कैसे है? उसने मुझे कहा- ‘मुझे नहीं पता, क्या किया इस इडियट ने।’मुझे महसूस हो गया कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए। अमित ने मुझसे कहा कि आप काम में बिजी होंगी, मैंने कहा- हां हूं लेकिन प्लीज बात करते हैं। जिसके बाद हमने 6 घंटे तक कॉल पर बात की।
पिछले साल मीडिया को दिए अमित साद ने भी इस बात का खुलासा किया था कि सुशांत की मौत की खबर सुनकर वो बुरी तरह डिस्टर्ब हो गए थे और उस वक्त स्मृति ईरानी ने उनकी बहुत मदद की थी। चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित ने कहा था- मुझे भी नहीं पता था कि उन्हें कैसे मेरी परेशानी का अहसास हो गया था। उस वक्त वो मुझसे अक्सर कॉल पर बात किया करती थीं। हमने 6 घंटे तक बात की थी। तब मैंने उनसे कहा था कि मैं अब इस इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता और अब पहाड़ों में जाकर बस जाना चाहता हूं।’