Raksha Bandhan 2023: तैमूर और जेह को राखी बांधने पहुंची Sara Ali Khan, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत
Sara Ali Khan Raksha Bandhan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाई जेह और तैमूर अली खान को राखी बांधने करीना कपूर के घर पहुंची।
पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड स्टार भी इस त्यौहार को बड़े शौक से मनाते हैं। कई स्टार्स सोशल मीडिया पर फैंस को राखी की बधाई देते नजर आए तो वहीं बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सौतेली मां यानि करीना कपूर के घर अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची।
तैमूर और जेह को राखा बांधने पहुंची सारा
सारा अली खान का एक वीडियो इंस्टा बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में सारा करीना कपूर के घर के अंदर जाती हुई स्पॉट हुईं। इस दौरान सारा को ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया। एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का शरारा सूट पहना हुआ है। सारा ने अपना लुक लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया। वहीं करीना के घर जाने से पहले सारा ने पैपराजी को रूक कर थोड़े पोज भी दिए।
भाईयों के लिए गिफ्ट भी लाई सारा
दरअसल सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है। जिनसे उनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं। अपने इन छोटे और क्यूट भाईयों को राखी बांधने के लिए अब सारा करीना के घर आई हैं। राखी के साथ-साथ सारा अपनी भाईयों के लिए कई सारे गिफ्ट भी लेकर पहुंची हैं। जो उनका ड्राईवर घर के अंदर ले जाता दिखा। सारा अली खान का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: ShahRukh Khan: जवान की रिलीज से पहले चेहरा ढककर माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल..