Bigg Boss 17: बिग बॉस में मुनव्वर सहित नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट,समर्थ का सफर खत्म

Bigg Boss 17 का फैमिली वीक खत्म हो गया है। कंटेस्टेंट के बीच बस आखिरी कुछ दिनों की होड़ है। फिनाले की रेस के लिए इस वक्त हर कोई अपना बेस्ट देना चाहता है। टॉप 5 में होने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर तमाम कयास लग रहे हैं। इस बीच जैसे बिग बॉस ने सभी को तगड़ा झटका दिया है। नॉमिनेशन टास्क में जिन कंटेस्टेंट का नाम है उसे जानकर आप भी चौकेंगे। इनमें से कोई एक अगले हफ्ते घर को अलविदा कह देगा।
नॉमिनेशन में ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss के फैन पेज बिग बॉस तक ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट के नाम बताए हैं। इस हफ्ते बड़ा उलटफेर हुआ है और सभी लोग नॉमिनेट हो गए हैं। मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी का नाम है।
किसके बाहर जाने की चर्चा
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, अरुण या आयशा में से कोई एविक्ट होगा। एक ने लिखा, अरुण का अब वक्त आ चुका है बिग बॉस को अलविदा कहने का। जाओ भाई घर पर गेम खेलो। एक ने कहा, वूमेनाइजर मुनव्वर फारूकी को बाहर कर देना चाहिए। एक यूजर लिखते हैं, मुझे लगता है अरुण माशेट्टी इस हफ्ते घर से बेघर होंगे।
समर्थ का सफर खत्म
बिग बॉस 17 से इस हफ्ते समर्थ जुरेल का सफर खत्म हो गया है। वह वाइल्ड कार्ड बनकर शो में पहुंचे थे। जब उन्होंने एंट्री ली थी तो ईशा उन्हें देखकर हैरान रह गई थीं। उस वक्त उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया था कि समर्थ उनके ब्वॉयफ्रेंड हैं। इसके बाद एक बार फिर से अभिषेक और ईशा बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेकर्स दोनों को हाईलाइट करना चाहते हैं। पहले दिन से दोनों के बीच खूब झगड़ा होता दिख रहा है। कभी रिलेशनशिप में रहे ईशा और अभिषेक अब एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते।