शीतकालीन सत्र का छठा दिन आज, महुआ के निष्कासन पर बहस हो सकती है, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट
आज सोमवार, 11 दिसंबर, संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन है। 8 दिसंबर को, एथिक्स कमेटी ने लोकसभा में महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर रिपोर्ट पेश की। TMC नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी खत्म करने का प्रस्ताव फिर से पेश किया गया और वह भी पारित हो गया। इसी मुद्दे पर आज भी संसद में बहस हो सकती है। विपक्ष लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय नहीं देने का मुद्दा उठा सकता है।
22 दिसंबर तक सत्र चलेगा
4 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ और 22 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें हो चुकी हैं, कुल 15 बैठकें होनी हैं। चार राज्यों के चुनावों के बाद शुरू हुए पहले पांच बैठकों में कई विषयों पर बहस हुई। 6 दिसंबर को भारत गठबंधन के सांसदों ने भी बैठक की, जिसमें विपक्ष की संसदीय रणनीति पर चर्चा हुई।
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हुआ। लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही NDA के सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा था- बाहर मिली पराजय का गुस्सा सदन में मत निकालिए।
ये भी पढ़ें: HDFC का मार्केट कैप 74 हजार करोड़ रुपये बढ़ा, देश की टॉप-10 में से 7 कंपनियों ने ₹3.04 लाख करोड़ जोड़े