TMC के छह सांसद राज्यसभा से पूरे दिन के लिए किए गए निलंबित

Rajya Sabha
नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन से तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने पेगासस मुद्दे पर सदन में विपक्षी दलों के विरोध करने और सदन की कार्यवाही नहीं होने देने के बाद ये फ़ैसला लिया।
पेगासस पर हंगामा करने के बाद वेंकैया नायडू ने डोला सेन, नदीमुल हक़, अर्पिता घोष, मौसम नूर, शांता छेत्री और अबीर रंजन विश्वास को सदन से बाहर चले जाने का आदेश दिया।
नायडू ने पहले तो सभी सांसदों से अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा और उसके बाद नायडू के ख़िलाफ़ प्लेकार्ड दिखाते हुए विरोध किया। सभापति ने पलेकार्ड दिखाने पर नियम 255 का प्रयोग करने की चेतावनी दी।
लेकिन सांसद इससे उलट सभापति की बात को इनकार करते हुए पेगासस मामले पर चर्चा करवाने के लिए नारे लगाते रहे।
इस के बाद सभापति नायडू ने कहा कि “आसन का आदेश नहीं मानने और प्लेकार्ड उठाने वाले लोग नियम 255 के तहत सदन से बाहर जा सकते हैं। क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन किय है।”
उन्होंने साथ ही सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
हालांकि सदन की कार्यवाही के स्थगित होने किए जाने के बाद भी तृणमूल और अन्य विपक्षी सांसदों ने सदन नहीं छोड़ा।
तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने इसके थोड़ी देर बाद ही ट्वीट कर कहा कि ‘दो बजे विपक्ष मोदी-शाह की तानाशाही के खिलाफ़ एकजुटता दिखाएगा’।