मेयर चुनाव में जीत पर बोले सिसोदिया, “गुंडे हार गये जनता जीत गई”

manish sisodia
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है। मेयर के नतीजों का हुआ ऐलान इस बार दिल्ली के मेयर की कमान आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबेरॉय को मिल गई है। काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है। मेयर के बाद डिप्टी मेयर 6 स्थायी समिति के सदस्यों का होगा चुनाव। सदन में लगें केजरीवाल जिंदा बाद के नारे। 241 पार्षदों ने की है वोटिंग। वहीं कांग्रेस के 9 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया।
गुंडे हार गये, जनता जीत गयी.
— Manish Sisodia (@msisodia) February 22, 2023
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार.
AAP की पहली मेयर @OberoiShelly को भी बहुत बहुत बधाई.
सिसोदिया का ट्वीट
मेयर की कमान शैली ओबेरॉय के हाथों में जानें के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा- “दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बने पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिल्ली की जनता का तहे दिल से आभार” ,, APP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत-बहुत बधाई”।
ये भी पढ़े:MCD mayor elections in Delhi: मेयर चुनाव में कितने वोटों से हारी भाजपा, जानें पूरा गणित