Yudhra Review: ताबड़तोड़ एक्शन और थ्रिल से भरपूर है ‘युध्रा’, सिद्धांत चतुर्वेदी का दिखा भौकाल

Yudhra Review

Yudhra Review

Share

Yudhra Review: फिल्म: ‘युध्रा’
प्रमुख स्टारकास्ट: सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, राम कपूर, मालविका मोहनन, गजराज राव और राज अर्जुन
डायरेक्टर: रवि उद्यावर
रेटिंग्स: 4 स्टार
अवधि: 142 मिनट
कहां देखें: थिएटर

फिल्म का विवरण

‘युध्रा’ की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसको एंगर इश्यू है. इसके गुस्से की वजह भी है, जो फिल्म में बताई गई है. लीड रोल यानी युध्रा के कैरेक्टर में सिद्धांत है. कहानी आगे बढ़ती है और मुलाकात एक ऐसे शख्स से होती है, जिससे उसकी जिंदगी बदल जाती है. अब युध्रा की जिंदगी का एक मकसद है. वो ड्रग्स माफियाओं को हिला देता है, लेकिन इस दौरान कुछ-कुछ ऐसा भी होता है, जिसका असर उसकी पर्सनल लाइफ पर भी होता है. ये सब होता है कुछ ट्विस्ट्स के साथ. क्या हैं ये ट्विस्ट, इसके लिए फिल्म देखिए.

सिद्धांत ने लूटी महफिल

सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. उनका स्वैग और डायलॉग डिलीवरी महफिल लूट लेती है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जहां पर सिद्धांत उभरकर आते हैं. सिद्धांत के साथ ही राघव जुयाल, राम कपूर, मालविका मोहनन, गजराज राव और राज अर्जुन ने भी कमाल का काम किया है. सभी का स्क्रीनटाइम स्क्रीन पर परफेक्ट बैठता है.

गानों में है एक वाइब

फिल्म के तकनीकि पहलू स्ट्रॉन्ग हैं. यानी अच्छा कैमरा वर्क, महीन एडिटिंग, बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर, शानदार म्यूजिक और परफेक्ट कलर पैलेट. फिल्म की कहानी भी इसका मजबूत पहलू है. फिल्म धीमी गति से आगे नहीं बढ़ती है बल्कि तेजी से भागती है. फिल्म का म्यूजिक भी माहौल बनाने का काम करता है. तीनों ही गानों में एक वाइब है.

इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स और ये इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें : Agra : प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी गिन रहा अंतिम सांसे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *