Shubman Gill Injury: ING Vs ENG टेस्ट सीरीज मैच के दौरान चोटिल हुए शुबमन गिल

Shubman Gill Injury Ind Vs Eng
भारत और इंग्लैंड ( Shubman Gill Injury Ind Vs Eng ) के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज मैच खेला जा रहा है। सीरीज के दूसरे मैच में शुबमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण यह मैच काफी अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शुबमन गिल मैच के चोटिल होने की जानकारी सामने आई। जिसके कारण भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम को बड़ा झटका
शुबमन गिल के चोट लगना उनके फैंस को काफी हैरान कर रहा है। अब सवाल है कि शुभमन गिल को इंजरी कब हुई? उन्हें चोट कब लगी, जिसके चलते उनका मैदान पर उतर पाना भी मुश्किल हो गया? तो बता दें कि ये चोट उन्हें इसी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में तब लगी थी, जब वो फील्डिंग कर रहे थे. गिल को चोट उनके दाएं हाथ की उंगली में लगी है, जिसके दर्द को बर्दाश्त करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में बल्लेबाजी तो की, यहां तक कि शतक भी जड़ा, लेकिन चौथे दिन मैदान से बाहर हो गए
यह भी पढ़े: Ind Vs Eng: टीम इंग्लैंड को मिला 399 रन का लक्ष्य, शुबमन के शतक ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
गिल की जगह मैदान में उतरा यह खिलाड़ी
गिल के मैदान में चोट लगने के बाद अब यह सवाल सामने आता है कि आखिर उन्हें चोट लगी तो उनकी जगह पर आखिर मैदान पर कौन हैं। बता दें कि शुबमन गिल की जगह सरफराज खान ने ली है। विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन जब टीम इंडिया 399 रन के टारगेट करने मेैदान पर उतरी है तो गिल की जगह सरफराज खान उसके साथ उतरे हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप