IND VS ENG: बेन स्ट्रोक्स की गिरी विकेट, ले डूबा आलस, श्रेयस अय्यर ने किया रन आउट
IND VS ENG
इन दिनों भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG) के बीच विशाखापट्टनम में शानदार मैच खेला जा रहा है। इस समय मैच को लेकर कई बड़ी जानकारी आ रही है। जहां एक ओर खेल दौरान शुबमन गिल चोटिल हुए तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टीम को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्ट्रोक्स को पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा।
बेन स्ट्रोक्स हुए आउट
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स का नाम काफी शानदार खिलाड़ियों में माना जाता है। . वो गेंद और बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं, इसके साथ-साथ वो फील्डिंग और अपनी रनिंग के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन विशाखापट्टनम में चल रहे टेस्ट सीरीज मैच में बेन के साथ-साथ टीम इंडिया को भी हैरान कर डाला है। खेल के चौथे दिन दूसरी पारी में बेन स्टोक्स 11 रन पर रन आउट हुए. खिलाड़ी अकसर रन आउट होते रहते हैं लेकिन बेन स्टोक्स अपने आलस की वजह से इसका शिकार हुए।
यह भी पढ़े:Shubman Gill Injury: ING Vs ENG टेस्ट सीरीज मैच के दौरान चोटिल हुए शुबमन गिल
फिल्डिंग में चला अय्यर का सिक्का
इस शानदार सीरीज मैच में भले ही बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कमाल न दिखाया हो लेकिन फिल्डिंग में अपना प्रदर्शन काफी शानादार रखा। बेन स्ट्रोक्स की विकेट लेने का कमाल श्रेयस अय्यर ने ही किया है। न सिर्फ उन्होंने गेंद को सिर्फ एक हाथ से पकड़ा और फिर एक स्टंप्स पर निशाना लगाया. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने पहली पारी में जैक क्राउली का भी बेहतरीन कैच लपका था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप