IND vs NZ : टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा – ‘हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसी…’

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच हुआ। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 113 रन से हार मिली है। इसके साथ न्यूजीलैंड न टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमारे बैटर से नहीं हुआ। इम किसी की योग्यता पर सवाल नहीं उठा सकते। इन्हीं प्लेयर्स ने हमें मैच जिताए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम 12 साल से घर पर सीरीज जीत रही थी। इससे पहले टीम इंडिया को घर पर इंग्लैंड ने हराया था। यह 2012 की बात है। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी। इसमें 2 -1 से हराया था। संक्षेप में मैच के बारे में बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 259 रन बनाए। भारतीय टीम की बारी आती है तो 156 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो 255 रन बनाए। और 358 रन का लक्ष्य दिया। मिचेल सैंटनर ने भारतीय पारी को समेट दिया।
रोहित शर्मा ने कहा कि हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसी करनी चाहिए थी। बैटर्स के 2 मैच खराब रहे या कहें 2 इनिंग खराब रहीं। हम जो करना चाह रहे थे वो हमारे बैटर से नहीं हुआ। इम किसी की योग्यता पर सवाल नहीं उठा सकते। इन्हीं प्लेयर्स ने हमें मैच जिताए हैं। सारे बैटर्स को अपना प्लान करना चाहिए। उस पर भरोसा रखना चाहिए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा करके दिखाया।
अब मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच होगा। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने कोलकाता पीड़ित के माता-पिता के लिए 10 करोड़ रुपये के एक्स-ग्रेशिया, न्याय की मांग की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप