Assembly elections : शरद पवार गुट ने पांच उम्मीदवारों की सूची की जारी, जानें किसे दिया टिकट ?
Assembly elections : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को वोटिंग होगी। ऐसे में शरद पवार गुट ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में माढा से अभिजीत पाटील, मुलुंड से संगिता वाजे, मोर्शी से गिरीश कराले, पंढरपुर से अनिल सांवत और मोहोल से राजू खरे को टिकट दिया है।
शरद पवार गुट ने 87 सीटों पर चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। पार्टी ने सभी सीटों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट की बात करें तो 24 अक्टूबर को सूची जारी की थी। दूसरी लिस्ट की बात करें तो 26 अक्टूबर को जारी हुई थी। इस सूची में 22 उम्मीदवारों के नाम थे। तीसरी लिस्ट की बात करें तो 9 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई थी। 28 अक्टूबर को सूची जारी की थी। 7 उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया था। अब पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना होगी। ऐसे में सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं।
BJP-Congress एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, इन दोनों से संविधान को खतरा बढ़ गया है : मायावती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप