डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी बनाने वाले 16वें भारतीय बने श्रेयस अय्यर

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया है। ये उनका पहला टेस्ट शतक है।
अय्यर अब पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शतक जड़ने वाले अय्यर दूसरे बल्लेबाज हैं।
इससे पहले कानुपर के इसी ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुंडप्पा विश्वानाथ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डेब्यू मैच में सेंचुरी बनाई थी।
इसके अलावा भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में आज भारत की ओर से रविंद्र जाडेजा जल्दी पवेलियन लौट गए। कल उन्होंने अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी कर ली थी।
वो टिम साउदी का शिकार बने।