Health News: सांस लेने में तकलीफ, हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत, शरीर में दिखते हैं ये लक्षण
Health News: दुनियाभर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में सही जानकारी हासिल कर आप इस खतरे को काफी कम कर सकते हैं। कई बार लोग हार्ट अटैक के Health News लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो कई बार शरीर हार्ट अटैक आने से पहले संकेत देता है।
सांस लेने में तकलीफ होना है हार्ट अटैक के लक्षण
यह अलग अलग व्यक्ति पर निर्भर करता है कि हार्ट अटैक से कितनी देर पहले शरीर में लक्षण दिखें। यहां तक कई बार हफ्तेभर पहले ही संकेत दिखने लगते हैं। कई बार 2-4 घंटे पहले तो कुछ मामलों में घंटेभर पहले भी शरीर कुछ ऐसे संकेत देता है जिससे हार्ट अटैक का पता लगाया जा सकता है। अगर समय पर आपने लक्षण पहचान लिए तो आसानी से जान बचाई जा सकती है। सांस लेने में तकलीफ होना यानि शॉर्टनेस ऑफ ब्रेथ भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।
हार्ट अटैक से पहले शरीर में क्या लक्षण दिखते हैं?
- सीने में दबाव और काफी बेचैनी महसूस होती है।
2. हार्ट अटैक से पहले छाती में जकड़न और दर्द होता है।
3. हार्ट अटैक से पहले सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
4. हार्ट अटैक से पहले शरीर में बहुत थकान महसूस होती है।
5. कई बार सीने में जलन के साथ अपच की समस्या भी होती है।
हालांकि ये ध्यान देने वाले बात है कि कई बार इन समस्याओं के दूसरे कारण भी हो सकते हैं। लेकिन इतना जरूर है कि ये शरीर के लिए कोई सामान्य संकेत नहीं है।
अगर इनमें से कोई भी लक्षण आपको महसूस हों तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं और तत्काल मेडिकल हेल्प लें। इन लक्षणों की शुरुआत और दिल का दौरा पड़ने के बीच का समय व्यक्तियों में व्यापक रूप से अलग- अलग हो सकता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर