Shivraj Singh Chauhan : ‘देश का ही विरोध करने…’,राहुल गांधी के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chauhan : राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। ऐसे में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी दौरान राहुल गांधी पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। इसी को लेकर शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे। देश के बाहर कभी भी विपक्ष के नेताओं ने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल जी नेता प्रतिपक्ष हैं, नेता प्रतिपक्ष का पद जिम्मेदारी का पद है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं, जब अटल बिहारी जी नेता प्रतिपक्ष थे तब कई मामलों में भारत का प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे। देश के बाहर कभी भी विपक्ष के नेताओं ने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की। वे(राहुल गांधी) विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लगे हैं।
‘पीएम ने फैलाया डर’
आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश बाहर कांग्रेस और भाजपा नहीं होती, देश के बाहर भारत होता। लगातार राहुल गांधी देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और देश की छवि खराब करना देशद्रोह के अंतर्गत ही आता है। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इतना डर फैलाया। एजेंसियों का दबाव छोटे व्यवसायों पर डाला, और यह सब कुछ सेकंडों में गायब हो गया। इसे फैलाने में उन्हें सालों लग गए हैं।
Punjab : पंजाब पुलिस राज्य में संगठित अपराध को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप