Parliament : पीएम मोदी के नेतृत्व में डीबीटी लाकर हमने बजट को लीक-प्रूफ बना दिया : जेपी नड्डा
Parliament : बजट पर चर्चा हुई है। इसी कड़ी में संसद में जेपी नड्डा ने बोले। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा जेपी नड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि ये हमारे समझ में नहीं आ रहा है। उद्योगपतियों का बजट है, कॉपी पेस्ट है। आपका बजट है, तो आपने पेस्ट किया? फिर कहा खराब है, तो आपका मेनिफेस्टो खराब है?
नड्डा ने कहा कि ये हमारे समझ में नहीं आ रहा है। उद्योगपतियों का बजट है, कॉपी पेस्ट है. आपका बजट है, तो आपने पेस्ट किया? फिर कहा खराब है, तो आपका मेनिफेस्टो खराब है? क्या बोलना चाहते हैं, क्या बताना चाहते हैं, मेरे समझ में नहीं आता. गरीबों का पैसा लुटता रहा और दशकों तक देश पर शासन करने वाले लोग बजट तय करते समय इन पहलुओं पर विचार करने में विफल रहे. हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व में डीबीटी लाकर हमने बजट को लीक-प्रूफ बना दिया है. अब अंतिम आदमी तक लाभ पहुंच रहा है
नड्डा ने कहा कि पहले की सरकारों में लीकेज हो जाता था. तब शासन करने वाले लोगों ने ठोस कदम नहीं उठाए. इस कारण से आमदनी और लीकेज का गहरा रिश्ता रहा. एक समय तो ऐसा था, जब प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक रुपया भेजता हूं, 85 पैसा बीच में ही खत्म हो जाता है, 15 पैसा ही उन तक पहुंचता है. आज स्थिति उसके बिल्कुल उलट है. जो पैसा जाता है, एक-एक पैसा आम आदमी के खाते में पहुंचता है.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने पर सीएम योगी ने मनु भाकर को दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप