शिवराज का छलका दर्द, बोले…’कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है’

Shivraj Said

Shivraj Said

Share

Shivraj Said: मध्यप्रदेश में चुनाव हुए काफी दिन बीत चुके हैं। सीएम के रूप में मोहन यादव की ताजपोशी हो गई लेकिन मामा का प्यार आज भी प्रदेश की जनता के प्रति बना हुआ है। इस बार बातों-बातों में उनका दर्द भी छलक गया। मध्यप्रदेश के सिहौर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने चुटीले अंदाज में कहा, ‘कई बार-बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है।‘ उनकी इस बात पर खुद शिवराज और अन्य लोग भी हंसते नजर आए।

Shivraj Said: ‘मैं तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने आया हूं’

कार्यक्रम में पहुंचे शिवराज ने कहा कि ‘किसानों के लिए जो वचन दिए हैं वो भी पूरे होंगे। अपनी सरकार काम करेगी। लाड़ली बहनों के साथ साथ लाड़ली बहना आवास जैसी योजनाएं, प्रत्येक परिवार, एक रोजगार… इन सब काम को नई सरकार आगे बढ़ाएगी। कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा… कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है लेकिन..वो किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। चिंता मत करना। मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है। इस धरती पर इसीलिए आया हूं मैं, तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने।’

किया था एक भावुक ट्वीट

इससे पहले भी शिवराज ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट कर भावुक अपील की थी। उन्होंने कहा था कि घर का पता बदल गया है लेकिन मेरा जनता से प्रेम का रिश्ता है.. मेरे घर के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Airline कंपनी को Rule Violation करना पड़ा महंगा, जुर्माने सहित Training Centre Suspend

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें