तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद क्या है शेयर मार्केट का हाल.. Adani Group को कितना हुआ फायदा ?
Share Market Performance रविवार को तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत का असर शेयर मार्केट में भी देखने को मिला है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शानदार जीत के बाद सोमवार को शेयर मार्केट में बड़ा उछाल दर्ज किया गया.
एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ शेयर मार्केट (Share Market) ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. इस बढ़त के साथ लोगों को मार्केट में 4.97 लाख करोड़ का फायदा हुआ है.
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex), 877.43 पॉइंट की बढ़त के साथ 68,358.62 पर पहुंच गया. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalization) सोमवार सुबह 337.67 लाख करोड़ से बढ़कर 342.64 लाख करोड़ हो गया है.
Adani एंटरप्राइजेज और Adani पोर्ट्स में सबसे ज्यादा उछाल आया है, जो क्रमश 6.79 और 4.52 प्रतिशत बढ़ा है.
इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी जैसे कंपनियों के शेयर में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया.
Share Market Performance: Adani के शेयरों का हाल (दोपहर- 2.31 बजे)
- Adani एंटरप्राइजेज 7.29 प्रतिशत बढ़त के साथ 2535 रुपये पर है.
- अडानी पोर्ट्स 6.15 प्रतिशत बढ़त के साथ 878 रुपये पर है.
- अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 6.17 प्रतिशत बढ़त के साथ 907 रुपये पर है.
- Adani विल्मर 2.28 प्रतिशत बढ़त के साथ 348 रुपये पर है.
- Adani ग्रीन 8.71 प्रतिशत बढ़त के साथ 1115 रुपये पर है.
- अडानी पावर 4.90 प्रतिशत बढ़त के साथ 462 रुपये पर है.
- अडानी टोटल 4.12 प्रतिशत बढ़त के साथ 730 रुपये पर है.