शेयर मार्केट : मंगलवार को हुआ मंगल, शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशक खुश
Share Market : सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. इससे निवेशकों ने राहत की सांस ली है. मंगलवार यानि आज BSE Sensex और NSE Nifty दोनों की शुरुआत पॉजिटिव रही. वहीं बात अगर सोमवार की करें तो अमेरिका में मंदी की आहट के चलते शेयर बाजार धड़ाम हो गया था. इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठना पड़ा था. लेकिन आज बाजार खुलते ही उन्होंने राहत की सांस ली है.
सोमवार को जहां निवेशकों को 15 लाख करोड़ से अधिक रुपये का घाटा लगा तो वहीं मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल देखने को मिला है. अब तक निवेशक सात लाख करोड़ की रिकवरी कर चुके हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 1,098.68 पॉइंट की उछाल के साथ 79,852.08 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर का इंडेक्स निफ्टी भी 327 पॉइंट की बढ़त के साथ 24,382.60 अंक पर खुला.
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 2,222.55 पॉइंट गिरा था. मंगलवार को बाजार में आई बढ़त से दस मिनट के भीतर ही निवेशकों ने सोमवार को हुए नुकसान की लगभग आधी रिकवरी की. बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार सुबह मार्केट खुलने के बाद 4,49,11,923.25 करोड़ रुपए पहुंच गया जो कि सोमवार को 4,41,84,150.03 करोड़ रुपए था.
जानकारों के मुताबिक टेक कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है. इसमें महिंद्रा टेक टॉप गेनर रही. इसके साथ ही एचसीएल, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियों ने भी निवेशकों के नुकसान की काफी हद तक भरपाई करवाई है. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी जैसी ऑटो कंपनियों के शेयर में भी बढ़ोतरी देखी गई. बात अगर विदेश की करें तो जापान और दक्षिण कोरिया के स्टॉक एक्सचेंज में 11 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. हांगकांग के शेयर बाजार में भी थोड़ी तेजी है. वहीं अमेरिका में गिरावट जारी है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan : झमाझम बारिश में पानी-पानी हुआ पाली, चंबल नदी के जलस्तर में भी हो रही लगातार वृद्धि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप