आखिर क्यों शरद पवार को कहना पड़ा… ‘गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा’

Sharad Pawar to MVA
Sharad Pawar to MVA: एनसीपी (शरद पवार गुट) मुखिया शरद पवार अपने ही गठबंधन के घटक दलों से नाराज हैं। उन्होंने अन्य पार्टियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गठबंधन(महाविकास अघाड़ी) में गठबंधन धर्म का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने ऐतराज जताया कि शिवसेना(यूबीटी) और कांग्रेस अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. जबकि सभी सहयोगी दलों को एक साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की घोषणा करनी चाहिए थी. ऐसे में इंडी गठबंधन के दलों में फूट साफ नजर आने लगी है.
वहीं उम्मीद जताई जा रही है शरद पवार की पार्टी बुधवार को अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. वहीं शेष पांच उम्मीदवारो की घोषणा बाद में होगी. वहीं पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा जयंत पवार कर सकते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि जब सीट बटंवारे पर चर्चा चल ही रही है तो फिर इससे पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा क्यों. बता दें कि बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। वहीं कांग्रेस भी महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है.
मुंबई में सीट बंटवारे को लेकर संजय में नाराजगी
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, “आज सुबह शिवसेना ने मुंबई की 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं..मुंबई की एक सीट खैरात के तौर पर कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है। मैं इस फैसले का निषेध कर रहा हूं। मैं शिवसेना का भी निषेध करता हूं और कांग्रेस के जिस नेतृत्व ने शिवसेना के साथ वार्ता उसकी भी निंदा करता हूं। शिवसेना ने मुंबई उत्तर-पश्चिम के लिए जो उम्मीदवार घोषित किया गया है उसपर भ्रष्टाचार का आरोप है…मैं ऐसे खिचड़ी चोर उम्मीदवार के लिए काम नहीं करूंगा…”
यह भी पढ़ें: गुरुजी ने दोस्तों के साथ बैठकर खूब पी फिर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप