PAK बल्लेबाज खुशदिल शाह के लगे शर्मनाक नारे, बचाव में इमाम-उल-हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खुशदिल शाह ने इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के निर्णायक मैच में 25 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि खुशदिल को लगातार टीम में खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन वह खुद को साबित करने में कामयाब नहीं हो रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में वह अपनी धीमी पारी के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे।
खूब लगे पर्ची..पर्ची के नारे
इतना ही नहीं वह जब आउट होकर लौटने लगे, तो स्टेडियम में मौजूद कुछ फैन्स ने ‘पर्ची… पर्ची…’ के नारे लगाए और खूब मजाक बनाया इसलिए कुछ फैन्स को बिलकुल भी पंसद नही आया उनका धीमे खेलना। यहां पर जो पर्ची-पर्ची के नारे लगे है बता दे कि पर्ची का मतलब उस शख्स से होता है, जिसको सिफारिश से मौका मिलता है। खुशदिल के लिए पर्ची के नारे लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
बचाव में उतरे इमाम उल हक
जिसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक उनके सपोर्ट में सामने आए। उन्होंने ने कहा इमाम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं फैन्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह किसी भी खिलाड़ी के लिए इस तरह के नारे ना लगाया करें, इससे खिलाड़ी की हेल्थ पर असर पड़ सकता है, उसका सपोर्ट करें, जैसे आप हमेशा करते आए हैं। भले ही रिजल्ट कुछ भी हो। हम आपके लिए खेलते हैं, हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं।’