Bollywood News: कतर AFC फाइनल में पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो वायरल

shah-rukh-khan-meets-qatar-prime-minister-in-afc-asian-cup-final-in-qatar-see-inside-video-news-in-hindi
Bollywood News: शाहरुख खान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बता दें, कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख उनके फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान को एएफसी एशियन कप के फाइनल के दौरान देखा गया। जिसका वीडियो Bollywood News वायरल हो रहा है। वहीं एक फोटो में शाहरुख खान को कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ देखा जा सकता है।
किंग खान ने कतर के प्रधानमंत्री से कि मुलाकात
आपको बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। इतना ही नहीं एएफसी फाइनल के दौरान एक्टर का शानदार तरीके से स्वागत किया है। इसी कार्यक्रम में शाहरुख ने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो से भी मुलाकात की। दोनों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं।
कतर में किंग खान का जलवा
हालांकि शाहरुख खान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं। वीडियो में वाइट शर्ट और ब्लू जैकेट में किंग खान का स्वैग देखते ही बन रहा है। इस दौरान उनके अपीरियंस ने सभी को खुश कर दिया। शाहरुख को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं इन तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस खास मौके पर एक्टर के साथ उनकी मैनेजर भी नजर आईं।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख खान की वर्कफ्रंट की बात करें, तो शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म ‘डंकी’ में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा गया था। इस फिल्म को अभिजीत जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन ने लिखा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर