Bihar: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने की छापेमारी
Sex Racket in Nalanda: नालंदा नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात खंदक पर स्थित होटल मंगलम में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। होटल के तीन कमरे से आपतिजनक हालत में चार युवतियां व पांच युवकों को पकड़ा गया। सभी नशे में धुत होकर रंगरेलियां मना रहे थे।
पांच युवक और चार युवतियां पुलिस गिरफ्त में
कमरे से 1.75 लीटर अंग्रेजी शराब व दो खाली शराब की बोतल बरामद हुईं। गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर जबकि, तीन नेपाल निवासी हैं। नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती थीं। गिरफ्तार युवकों में नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव निवासी आशीष रंजन, लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा निवासी आशुतोष सोलंकी, नगर थाना क्षेत्र के महलपर निवासी नीरज कुमार और नीमगंज निवासी सूरज कुमार शामिल है।
तीन कमरे किए सील
शराब बरामद होने पर पुलिस ने होटल के कमरा नम्बर 201, 202 और 101 को सील कर दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात करीब 11 बजे छापेमारी की गई। होटल के तीन कमरों से चार युवती और पांच युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे। कमरे से शराब बरामद हुई। जिसके बाद होटल के तीन कमरे सील कर दिए गए। केस दर्ज कर सभी को न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: जब तक सम्राट मुरेठा नहीं खोलते तब तक एनडीए में सब ठीक नहीं- मुकेश सहनी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”