फल विक्रेता का शव मिलने से सनसनी, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक फ्रूट कारोबारी का लहूलुहान अवस्था में शव मिला है। रेल लाइन के निकट फल विक्रेता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने जमीन के 12 लाख रुपए को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है फल विक्रेता की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
यह पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के रेलवे गेट नंबर 35 बी के पास का है, जहां शुक्रवार की रात्रि मोहल्ला नखासा निवासी 60 वर्षीय साजिद को लोगों ने लहूलुहान अवस्था में पड़े देखा। राह चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी रेलवे गेट के पास लहूलुहान अवस्था में शख्स के पड़े होने की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई आनन-फानन में पुलिस उसे लेकर चंदौसी के सरकारी अस्पताल पहुंची।
इसके बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शख्स की पहचान करा कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद परिजनों में मातम पसर गया। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
मृतक के पुत्र जाहिद हुसैन ने बताया कि उसके पिता फल कारोबारी है जाहिद ने बताया कि उसके पिता ने 12 लाख रुपए कीमत की अपनी जमीन जिस शख्स को बेची थी उसने जमीन के पैसे नहीं दिए बल्कि दो बार चेक दिए लेकिन वह बाउंस हो गए। कई बार तकादा किया लेकिन रुपए नहीं मिले इस संबंध में केस भी किया था।
परिजनों ने रुपए ना देने को लेकर हत्या का आरोप लगाया है वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि रेलवे गेट के पास साजिद नाम के एक शख्स का लहूलुहान अवस्था में शव मिला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मौत के कारणों की तहकीकात की जा रही है सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है इससे पूर्व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है मौके पर शराब का पव्वा भी बरामद हुआ है।