सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ’ , सऊदी से गुलाम हैदर की गुहार

Share

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा और सचिन का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसै भी हैं जो सीमा के पति गुलाम हैदर का समर्थन कर रहे हैं। अब हाल ही में सीमा के पति गुलाम हैदर का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह सीमा से वापस आने की गुहार लगा रहा है।

एक इंटरव्यू में गुलाम ने कहा कि वो सीमा से अभी भी बहुत प्यार करते हैं। वो चाहते हैं कि सीमा बच्चों को लेकर उनके वापस लौट आए। अगर सीमा को लगता है कि वह पाकिस्तान में महफूज़ नहीं हैं तो वह उन्हें अपने साथ सऊदी अरब ले जाएंगे। बच्चों को और सीमा को अपने साथ रखेंगे और सऊदी में ही सेटल भी हो जाएंगे।

सीमा के बारे में गलत अफवाहें न फैलाएं’

इसके अलावा गुलाम ने उन लोगों से भी रिक्वेस्ट की जो सीमा को लेकर कह रहे हैं कि वो एक धोखेबाज महिला है। गुलाम ने उन लोगों से भी रिक्वेस्ट की जो सीमा को लेकर कह रहे हैं कि वो एक धोखेबाज महिला है। गुलाम ने कहा, ”कुछ लोग सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स के लिए सीमा को बदनाम कर रहे हैं। जो कि बिल्कुल गलत है। सीमा ऐसी बिल्कुल भी नहीं है।उसकी यह पहली शादी थी जो उसने मुझसे की थी। हम 10 मई तक रोजाना प्यार से बात करते थे… मैं उसके साथ रहा हूं। जानता हूं मेरी बीवी पाक साफ है। सीमा को बदनाम करके कुछ लोग उनके बारे में कुछ भी बकवास बातें कर रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं… कि ऐसा ना करें, हम वैसे ही पहले से परेशान हैं। ऐसे वीडियो से हमारा दुख और ज्यादा बढ़ रहा है।”

ये भी पढ़ें: मुगलों के इतिहास पर बोले Naseeruddin shah, कहा-‘अकबर के बारे में’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *