सीमा हैदर को मिला 3 करोड़ का नोटिस, पाकिस्तानी पति ने सचिन मीणा के खिलाफ लिया एक्शन
Seema Haider Notice:
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider Notice) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। हालांकि अब उसकी मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर को 3 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। सीमा हैदर के पूर्व पति और पाकिस्तान के रहने वाले गुलाम हैदर ने सीमा और उसके पति सचिन मीणा को 3-3 करोड़ रुपये (Seema Haider Notice) का नोटिस भेजा है।
अली मोमिन ने भेजा नोटिस
गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन ने ताजा नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सीमा हैदर और सचिन मीणा को एक महीने के भीतर माफी मांगने को कहा गया है। साथ ही जुर्माना जमा करने को भी कहा है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है। इससे पहले गुलाम हैदर अपने बच्चों की कस्टडी के लिए एक भारतीय वकील से संपर्क कर चुका है। उसने डॉ. एपी सिंह को भी 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। एपी सिंह वकील और सीमा हैदर के मुंहबोले भाई हैं।
बच्चों की कस्टडी के लिए लगाई जी-जान
वहीं गुलाम हैदर अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए जी-जान लगा रहा है। उसने पिछले महीने पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी से भी संपर्क किया था। जिनके जरिए गुलाम हैदर अपने बच्चों की कस्टडी पाने में मदद चाहता है। अंसार बर्नी ने ही गुलाम हैदर और सीमा हैदर के मामले में वकील मोमिन को नियुक्त किया था। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी से भी अपने बच्चों को वापस लाने की मांग की है। गुलाम हैदर ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है। वह उनकी मदद करने की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: http://पाकिस्तान में बारिश ने मचाई आफत, 22 बच्चों समेत 35 की मौत, कई घर ढहे
मोबाइल गेम से हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी की शुरुआत पब्जी के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और देखते ही देखते ये प्यार में बदल गई। फिर सीमा बच्चों समेत बॉर्डर पार करते हुए नोएडा में सचिन मीणा के घर पहुंच गई। सीमा हैदर पर जासूसी के भी आरोप लगे। इसके लिए उसे पूछताछ और जांच का भी सामना करना पड़ा। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। गुलाम हैदर फिलहाल सऊदी अरब में रहता है।
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप