दूसरा टेस्ट मैच कल, पुजारा खेलेंगे करियर का 100वां मुकाबला
Border Gavaskar Trophy: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरु होगा। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया के टेस्ट स्पेश्लिस्ट चेतेश्वर पुजारा कल अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे, इस दौरान वह टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम आमतौर पर दिल्ली के ताज पैलेस या आईटीसी मौर्या में ठहरती है, लेकिन सूत्रो के मुताबीक इस बार टीम इंडिया होटल लीला में ठहरेगी, जो दिल्ली के दुसरे छोर कड़कड़डूमा में है। G20 और भारी शादी के मौसम के कारण ये बदलाव हुआ है।
वही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं ठहरे है। उन्होनें अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में समय बिताने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलीया की प्लेइंग 11
एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा(c),केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सूर्यकुमार यादव। ये भी पढ़े: BCCI ने जारी किया WPL Schedule, इस मैच से होगा टूर्नामेंट का आगाज