पंजाब सरकार ने खरीफ के मौसम में पंजाब की नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया

Schedule of Discharge Water in Canals

प्रतीकात्मक चित्र

Share

Schedule of Discharge Water in Canals : पंजाब सरकार ने ख़रीफ़ के मौसम के दौरान नहरों में पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया है।  इस संबंधी जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 21 से 28 अगस्त, 2024 तक सरहिंद कैनाल सिस्टम की नहरें जैसे सिद्धवां ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिस्त दोआब कैनाल, अबोहर ब्रांच और पटियाला फीडर क्रमशः पहली,  दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि भाखड़ा मेन लाइन से निकलने वाली नहरों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि घग्गर लिंक और उससे निकलने वाली घग्गर ब्रांच और पी.एन.सी., जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सरहिंद फ़ीडर से निकलते सभी रजबाहों, जो ग्रुप ‘ए’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फ़ीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच लोअर और उसके रजबाहों, जो ग्रुप ‘बी’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर शेष पानी मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि लाहौर ब्रांच और उसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। मेन ब्रांच लोअर, कसूर ब्रांच लोअर और सबराओं ब्रांच और इनके रजबाहों को क्रमशः शेष पानी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा, मेहनत और समर्पण जरूरी : हरभजन सिंह ईटीओ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *