Scam on Ram Mandir सावधान, राम नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम

scam on ram mandir

scam on ram mandir

Share

Scam on Ram Mandir रामलला की जन्मभूमी अयोध्या (Ayodhya) न जाने कितने सालों से अपने प्रभू के दर्शन को व्याकुल थी। बिना अपने रामलला के शहर की भूमी वीरान पड़ी हुई थी। अब 22 जनवरी को श्रीराम अपनी जन्मभूमी अपने अयोध्या वापस लौट रहे हैं। इस मौके पर शहर को किसी दुल्हन की तरह सजा दिया जाएगा। जहां इस ख़बर से बहुत लोग उत्सुक हैं। तो वहीं देश में बहुत से ठक ऐसे भी हैं जो इस पावन अवसर का फायदा जुर्म को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं।

स्कैम कर लोगों को बनाया जा रहा बेवकूफ

दरअसल, ख़बर है की कुछ लोग प्रभू राम के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को Scam on Ram Mandir बेवकूफ बना रहे है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड शेयर कर रहे हैं। क्यूआर शेयर करने के साथ ही वे राममंदिर के लिए चंदा मांग रहे हैं और यह कहते दिख रहे हैं कि भगवान राम के लिए मंदिर Ram Mandir निर्माण में योगदान करें। विश्व हिंदू परिषद ने इसपर आपत्ति जताई थी।

राम नाम पर एक नया स्कैम (Scam) सामने आया है। इस स्कैम के तहत लोगों को गुमराह कर उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं। आरोपी पहले लोगों के व्हाटस्ऐप (Whatsapp) नंबर पर उन्हें एक मैसेज भेज रहे है। जो कुछ स प्रकार है-

राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में वीआईपी एंट्री दी जा रही है। इस मैसेज में एक मोबाइल ऐप का लिंक भी भेजा जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल मोबाइल में ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करते ही मोबाइल फोन ऑफ हो जाएगा। इसके बाद आपका बैंक डेटा हैकर के पास चला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh : अयोध्या हवाई अड्डे पर 22 जनवरी को 100 चार्टर्ड उड़ानें उतरने की उम्मीद : सीएम योगी

पीएम मोदी ने लोगों से की थी अपील

अयोध्या में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि सिर्फ वे लोग ही राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे जिनको निमंत्रण दिया जाएगा। अन्य लोगों से उन्होंने 22 जनवरी के बाद अयोध्या राम मंदिर आने की अपील की है।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें