दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
Delhi Police Success : दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तरप्रदेश, झारखंड और राजस्थान पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह सफलता हासिल हुई है. इसमें पुलिस ने एक आंतकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश नाकाम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रांची निवासी डॉ. इश्तियाक इस मॉड्यूल का सरगना बताया जा रहा है. वह अपने मॉड्यूल के माध्यम से आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में था.
हथियार चलाने की भी दी जा रही थी ट्रेनिंग
वहीं बताया गया कि मॉड्यूल से जुड़े लोगों के अलग-अलग जगह पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. बताया गया कि इसी सूचना के आधार पर राजस्थान के भिवाड़ी से हथियार चलाना सीख रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया है.
आधा दर्जन से अधिक लोग हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि यूपी झारखंड के विभिन्न इलाकों से करीब आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. कई स्थानों से गोला, बारूद, साहित्य की भी बरामदगी हुई है. अभी और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. झारखंड में आंतकवादी निरोधी दस्ते ने भी राज्य के कई हिस्सों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. इसमें सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनके अलकायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. रांची, हजारीबाग और लोहरदगा छापेमारी की गई है. पुलिस मिले सबूतों और अन्य साक्ष्यों की जांच में जुटी है. सबूत के आधार पर गिरफ्तारियां की जाएंगी.
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर चुनाव पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप