SC ने 2000 का नोट बदलने के खिलाफ याचिका की सुनवाई से किया इनकार, बोले- यह कोई जरूरी मामला नहीं

Share

सुप्रीम कोर्ट ने 2 हजार का नोट बदलने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की थी। लेकिन सु्प्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत जरूरी नहीं है। याचिकाकर्ता ने बिना पहचान पत्र दिखाए 2 हजार का नोट बदलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है।

बता दें कि इस याचिका को इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, इसके बाद याचिकाकर्ता इसे चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर तत्काल सुनवाई की मांग की थी। याचिकाकर्ता के वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि नोट बदलने वालों की पहचान उजागर नहीं होने से परेशानी होगी। इससे भ्रष्ट और देश विरोधी ताकतों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: आज Jharkhand Board का Result 2023 घोषित हो सकता है, यहां करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *