BHOPAL: क्रिकेटर सौम्या तिवारी का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

saumya Tiwari reached Bhopal

saumya Tiwari reached Bhopal

Share

गुरुवार को सौम्या वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार भोपाल (Bhopal) आई। भोपाल एयरपोर्ट (Airport) पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत में लोगों ने फूल-मालाओं की कोई कमी नहीं की। “भारत माता की जय” और “चक दे इंडिया” के जयघोष पूरे एयरपोर्ट परिसर में सुनाई दे रहा था।

अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप (World Cup) में सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) ने फाइनल मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। सौम्या ने नाबाद 24 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।

आपको बता दें कि मुंबई से सौम्या रात साढ़े 9 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंची। उनके स्वागत में लोग 3 घंटे से भोपाल एयरपोर्ट पर खड़े थे। सौम्या जैसे ही मेन गेट से बाहर निकली, वैसे लोंगो ने जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाने शुरु कर दिए। गेट पर सोम्या की मां भारती उनके पिता मनिष तिवारी, बहन साक्षी और अन्य परिजन भी खड़े थे। इस मौके पर कोच सुरेश चेनानी भी रो पड़े और उन्होने कहां कि अब सौम्या सिनियर टीम में खेलेगी। सौम्या ने विश्व कप में जीता मेडल अपनी मां भारती के गले में डाल दिया। इस दौरान सौम्या की मां रोने लगी और कहा खुशी के आंसू है।

सौम्या बचपन से ही काफी अच्छा क्रिकेट खेलती थी। उनके पिता भी क्रिकेटर रह चुके है। बड़ी बहन ने उनके जुनून को देखते हुए, मशहूर क्रिकेट कोच सुरेश चेनानी की अकेडमी में ले गयी। उस समय महिला खिलाड़ीयों के लिए कोई विशेष सुविधा नही थी। उनके कोच ने खेलने की क्षमता को देखकर उन्हें बड़े स्तर पर खेलने की सलाह दी। सौम्या जब महज 13 वर्ष की थी, तो उन्हें मध्य प्रदेश की सीनीयर महिला टीम में शामिल कीया गया था। आपको बता दें कि सौम्या विराट कोहली की बहुत बड़ी प्रशंसक है। सौम्या, विराट की तरह 18 नंबर की जर्सी पहनती है।

ये भी पढ़े: एक बार फिर बढ़े अमूल दूध के दाम, 3 रुपये लीटर हुआ महंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *