SatyaPrem Ki Katha: फिल्म के सेट से वायरल हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फोटो
कार्तिक आर्यन आज कल फिल्मों के मामले में बेहद कमाल कर रहे है । कार्तिक की एक बाद एक नई फिल्में बॉक्स आफिस पर धमाल करने वाली है । जल्द ही हमें कार्तिक की फिल्म शहजादा देखने को मिलेगी ।
अब कार्तिक की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से एक फोटो वायरल हो रही है । दरअसल एक्टर की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देंगी ।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । शूटिंग के दौरान सेट से कियारा और कार्तिक का एक फोटो वायरल हो रहा है । वायरल हो रही फोटो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन येलो कुर्ते और व्हाइट पैंट में तो कियारा आडवाणी येलो लहंगा चोली में नजर आ रही हैं।
फिल्म में कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम का किरदार और कियारा आडवाणी कथा का रोल प्ले कर रही हैं। आपको बता दे कि कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन दूसरी बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2 ‘में एक साथ काम किया था।