‘राम आएंगे तो मौन व्रत तोडूंगी’, झारखंड की सरस्वती देवी ‘राम-नाम’ से तोड़ेगी व्रत

Ram Temple: राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसी बीच झारखंड के धनबाद से बेहद भावुक कर देने वाली ख़बर सामने आई है। जहां 85 वर्षीय सरस्वती देवी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अपना तीस साल पुराना मौन व्रत तोड़ेंगी। सरस्वती अग्रवाल ने तीस साल पहले यह संकल्प लेकर मौन व्रत शुरू किया था कि वह इसे अयोध्या में राम मंदिर बनने पर ही समाप्त करेंगी। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर वह ‘राम, सीताराम’ कहकर अपना मौन व्रत तोड़ेंगी.
Ram Temple: 1992 में लिया था मौन व्रत का संकल्प
मई 1992 में, जिस वर्ष बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था, सरस्वती अग्रवाल अयोध्या गईं। वहां उनकी मुलाकात राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास से हुई. उन्होंने उसे कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा करने का आदेश दिया। आदेश पाकर वह चित्रकूट चली गयीं। वह एक गिलास दूध पीकर साढ़े सात महीने तक कल्पवास में रहीं और रोजाना कामतानाथ पर्वत की 14 किमी की परिक्रमा भी करती थीं। परिक्रमा के बाद वह अयोध्या लौट आईं। 6 दिसंबर 1992 को वह स्वामी नृत्य गोपाल दास से मिलीं और प्रेरित हुईं। तब से, उन्होंने रामलला को मंदिर में विराजमान होने तक मौन व्रत रखने का संकल्प लिया।
Ram Temple: राम नाम से टूटेगी चुप्पी
सरस्वती देवी के सबसे छोटे बेटे हरि ने कहा, “नित्य गोपाल दास से प्रेरित होकर, वह अक्सर अयोध्या आती हैं। 30 साल पहले उन्होंने कसम खाई थी कि वह राम मंदिर को अपनी आंखों से देखने के बाद ही कुछ बोलेंगी। वह 22 जनवरी को अयोध्या में अपना उपवास तोड़ेंगी।” सरस्वती देवी को श्री राम मंदिर, अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला। वह अपने भाई के साथ सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुई। सरस्वती देवी ने अपने संदेश में लिखा, “मेरा जीवन धन्य हो गया है। रामलला ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए बुलाया है। मेरी तपस्या और ध्यान सफल हुआ। 30 साल बाद ‘राम नाम’ से मेरी चुप्पी टूटेगी।”
ये भी पढ़ें- Reel बनाकर पॉपुलर हुई, फिर हुआ Extra Marital Affair, लेकिन अंत बेहद खौफनाक
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar