Sara Tendulkar ON Viral Deep Fake Photos: शुभमन गिल संग डीपफेक फोटोज पर भड़की सारा तेंदुलकर, कह दी ये बड़ी बात

Sara Tendulkar ON Viral Deep Fake Photos: इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक तस्वीरों की बाढ़ सी छाई हुई। जिसका शिकार आम से लेकर बॉलीवुड सितारें हो रहे है। बता दें कि अब सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर डीपफेक फोटोज का शिकार हुई है। इसी बीच सारा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की। जिसमें वो अपना गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आई।
शुभमान गिल डीपफेक तस्वीरों पर चुप्पी तोड़ी
दरअसल कुछ दिन पहले कैटरीना कैफ और रश्मिका मंदाना की तरह अब सारा तेंदुलकर भी डीपफेक तस्वीरों का शिकार हुई। जिसपर पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। इसपर अब सारा ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सारा ने लिखा, “सोशल मीडिया हमारे लिए अपनी खुशियां, दुख और डेली एक्टिविटी शेयर करने का एक प्लेटफॉर्म है. लेकिन कुछ लोग जो टेक्नोलॉजी का गलत यूज करते हैं वो काफी चिंताजनक है क्योंकि ये इंटरनेट की सच्चाई और प्रामाणिकता को दूर करता है.”
मेरी डीपफेक तस्वीरें हकीकत से कोसों दूर हैं – सारा
सारा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “ मेरी डीपफेक तस्वीरें हकीकत से कोसों दूर हैं। एक्स, जो पहले ट्विटर था उसपर कुछ अकाउंट साफ तौर पर लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाए गए हैं। मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे अकाउंट को देखेगा और उन्हें सस्पेंड कर देगा। एंटरटेनमेंट कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए। हमें ऐसे संचार को सपोर्ट करना चाहिए, जो विश्वास और रियलिटी पर आधारित हो.”
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar