Bihar: सीएम नीतीश कुमार सभी के लिए अभिभावक- संतोष कुमार सुमन
Santosh Kumar Suman: बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन सामाजिक समरसता संकल्प सभा सह सम्मान समारोह में कोटेश्वर धाम पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। यह सामान समारोह कोटेश्वर धाम समिति द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें कोटेश्वर धाम के संस्थापक आदित्य कृष्णा गिरी, जयकांत वात्स सहित समिति के लोग कई अन्य लोग शामिल हुए।
सुरेंद्र यादव महसूस कर रहे असहजता
इस मौके पर अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा नीतीश कुमार को अभिभावक के रूप में कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, माननीय मुख्यमंत्री तो सभी के अभिभावक हैं लेकिन जहां तक सुरेंद्र यादव जी का सवाल है तो उन्हें भी कहीं ना कहीं असहजता महसूस हो रही है और वह भी जांच से हताश हो गए हैं।
…दरवाजा जंगल की तरफ जाएगा
उन्होंने लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को लेकर दरवाजा खुला रहने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दरवाजा खोलने की जहां तक बात है तो हम लोग एनडीए सरकार में पूरी तरह सहज महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी भी इस गठबंधन में सहज महसूस कर रहे हैं। जहां तक दरवाजा खुला रहने की बात है तो वह दरवाजा जंगल की ओर जाएगा।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: प्रदेश के थानों को सीएम नीतीश ने दिए नए वाहन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”