Bihar: संत रविदास की जयंती मनाएगी जेडीयू, बैठक में किया तैयारियों पर मंथन
Sant Ravidas Jayanti: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से 24 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। जयंती समारोह पार्टी मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बातौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस सम्बंध में सोमवार को जद(यू) मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक की गई।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की
इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा और इसकी सफलता को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक अरुण मांझी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, डॉ. हुलेश मांझी, दीपक रजक, रूबेल रविदास, डॉ. प्रतिमा कुमारी, कांचन माला चैधरी, राम कुमार राम, जॉर्ज मांझी, नवीष कुमार नवेन्द्रू, मुन्ना चैधरी, डॉ. मनोज राम सहित जद(यू) अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: वैशाली में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”