मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता पर कांग्रेसी नेताओं का दिखा आक्रोश, किया प्रदर्शन

मणिपुर में हुई महिलाओं से अभद्रता की लगी आग अब संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गई है। कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उन दोषियों के ऊपर कार्रवाई कर जेल भेजा जाय। कांग्रेस जनों के प्रदर्शन के दौरान प्रयागराज पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से कांग्रेसियों ने प्रस्तावित रैली तो नहीं निकाल सके, लेकिन पत्थर गिरजाघर के पास बने धरना स्थल पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें: BJP ने किया लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद