Samsung Galaxy S24 Series: भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, इन AI फीचर्स से एडवांस बनेगा फोन

Share

Samsung Galaxy S24 Series: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग (Samsung) का मचअवेटेड इवेंट गैलेक्टी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) आ ही गया है. इस इवेंट का सैमसंग लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. कंपनी इस इवेंट के दौरान अपनी डिवाइसेस से लेकर कई अपडेट्स जारी करती है. बता दें, कंपनी इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) लॉन्च करेगी, जो AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी. सैमसंग की हर साल फ्लैगशिप S Series हमेशा से पॉपुलर और कैपेबल स्मार्टफोन लाइंस रही है. लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत, लीक फीचर्स सामने आए हैं. आइए जानते हैं किन AI फीचर्स से एडवांस होगी ये सीरीज.

Samsung Galaxy S24 Series: मिलेगी लाइव वॉइस ट्रांसलेशन की सुविधा

साधारण शब्दों में समझें, तो फोन में बातचीत या फिर सर्चिंग के हुए लाइव वॉइस ट्रांसलेशन कर पाएंगे। मतलब कोई फोन कॉल पर दूसरी भाषा में बात करेगा, जो ट्रांसलेट होकर लोकल भाषा में आ जाएगा। बता दें कि लाइव ट्रांसलेशन का छीपर बिना सेलुलर डेटा और वाई-फाई पर काम करेगा।

13 भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट

सैमसंग का एआई बिल्ड की-बोर्ड हिंदी समेत 13 भाषाओं में रियल-टाइम ट्रांसलेट कर पाएगा। इसमें एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा मिलेगी, जो इनकमिंग मैसेज और रिप्लाई को संक्षेप में लिखकर दे देगा। साथ ही आपको किसी भी आर्टिकल का नोट्स बनाकर दे देगा। फोन में सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा मिलेगी। यह फीचर कॉलिंग और मैसेज के लिए कुछ रिप्लाई सजेस्ट करेगा

मिलेंगी ये सुविधाएं

सैमसंग नोट्स में एआई जनरेटेड नोट बनाने के फीचर्स मिलेंगे। इसमें नोट्स बनाने के टैंपलेट्स, प्री-मेड फॉर्मेट, कवर क्रिएशन नोटिस मिलेंगे। इसके अलावा वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मल्टीपल स्पीकर्स, ट्रांसक्रिप्टि असिस्ट, स्पीच टू टेक्स्ट टेक्नोलॉजी और ट्रांसलेट रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े: India vs Afghanistan: भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, जानें कल के मैच का हाल

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें