Samsung Galaxy S24 सीरीज के लॉन्च होने से पहले गिरा S23 सीरीज के दाम, यहां जानें स्मार्टफोन्स की नई कीमत

Samsung Galaxy S23
Samsung Galaxy S23: हाल ही में सैमसंग कंपनी अपनी अपकमिंग सीरीज Samsung Galaxy S24 के लॉचिंग को लेकर टेक खबरो में छाई हुई है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने एस 24 सीरीज के लॉन्च होने से पहले एस 23 सीरीज के स्मार्टफोन्स का प्राइस कम कर दिया है। सैमसंग कंपनी ने यूजर्स को S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स में धमाकेदार छूट दी है। आइए फिर जानते है कि आपको किस स्मार्टफोन्स में कितना डिस्काउंट मिलेगा ?
Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स में भारी छूट
जैसे कि आप सभी जानते ही है 17 जनवरी को सैमसंग कंपनी S24 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। वहीं कंपनी ने लॉन्च से पहले पिछले सीरीज यानी एस 23 सीरीज के स्मार्टफोन्स में भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट वाले स्मार्टफोन्स आप अमेज़न और फिल्पकार्ट से खरीद सकते है। चलिए फिर जानते है स्मार्टफोन्स के नई कीमत के बारे में।
Samsung Galaxy S23 पर इतने प्रतिशत डिस्काउंट
सैमसंग कंपनी S23 मॉडल पर 28 प्रतिशत तक की डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इस मॉडल में दो वेरिएंट लॉन्च किए। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है इस वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपए है जो डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 95,999 रुपए है जो अभी 69,999 रुपए में सेल हो रहा है।
Samsung Galaxy S23 FE
कंपनी ने इस मॉडल में भी दो वेरिएंट के लॉन्च किया है जिसपर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है। 8GB+128GB वाले इस वेरिएंट में 31% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी कीमत 54,999 रुपए हुई है। वहीं 8GB+256GB वेरिएंट में 24% का डिस्काउंट मिल रहा है जिसकी कीमत 64,999 रुपए हो गई है।
Samsung Galaxy S23 Plus
कंपनी का यह मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,16,999 रुपए है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 27 प्रतिशत की छूट दे रही है जो 84,999 रुपए में सेल हो रहा है।
Samsung Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन में छूट
सैमसंग ब्रांड इस मॉडल पर 28 प्रतिशत की छूट दे रहा है जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। कंपनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 1,34,999 रुपए है जो डिस्काउंट के बाद आपको 96.799 रुपए में मिलेगी।
अन्य ऑफर
बता दें कंपनी के इन धामकेदार डील के साथ आपको और भी कई ऑफर देखने को मिलेगें। स्मार्टफोन्स में आपको बैंक ऑफर और No Cost EMI जैसे ऑफर भी मिलेगें, जिसके बाद स्मार्टफोन्स की कीमत और भी कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: जनवरी के महीने लॉन्च होगा OnePlus 12 सीरीज, कंपनी ने किए फीचर्स कंफर्म