जल्द लॉन्च होगी Samsung Galaxy Tab सीरीज, कीमतें आईं सामने

स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करने वाली सैमसंग कंपनी एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में है। सैमसंग अपनी नई टेबलेट सीरीज लॉन्च करने वाली है। नई Galaxy Tab 8 series को 9 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि टैब सीरीज की लॉन्चिंग अभी कुछ दिन शेष है लेकिन टेबलेट की कीमतें सार्वजनिक हो गईं हैं।
अलग-अलग फ्रेंच लिस्टिंग के हिसाब से Galaxy Tab 8 की कीमत 970 यूरो यानी लगभग 82 हजार रुपए होगी। वहीं S8+ का मार्केट प्राइज 999 यूरो यानी 84500 रुपए होगा। टेबलेट सीरीज का टॉप एंड वैरिएंट Galaxy टैब एस8 अल्ट्रा 1699 यूरो या 1,43,500 रुपए का होगा। बताते चलें कि ये सभी कीमतें टैब के टॉप मेमोरी वेरिएंट की हैं।
ये आकर्षक फीचर्स होंगे
Galaxy Tab 8 सीरीज के फीचर्स की बात करें तो ये पतले और दिखने में आकर्षक होंगे। पतले बेजेल्स और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डिस्प्ले रेक्टेंगुलर होगा। टैब S-8 में कंपनी 2560*1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 11 इंच का LTPS LCD, टैब एस8+ में 2800*1752 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाला 14.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले देने वाली है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ दिया जा रहा है।
रैम में हैं विकल्प
अगर टैब 8 सीरीज के रैम की बात करें तो ये 16 GB तक की रैम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आयेंगे। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इनमें स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। अगर फोटोग्राफी की बात करें तो सभी टैब के लिए रियर में 13 मेगा पिक्सेल में कैमरे के साथ एक 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलेगा।
इतना ही नहीं कंपनी ने सेल्फी के लिए टैब S 8 और S 8+ में 12 मेगा पिक्सल का सिंगल और टैब S8 अल्ट्रा में 12 मेगा पिक्सल के दो फ्रंट कैमरे देने वाली है। टैब S8 में 8000mAh, टैब S8+ में 10,090 mAh और टैब S 8 अल्ट्रा में 11,200mAh बैटरी लगी है। ओएस की बात करें तो कंपनी केबी टैब एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेंगे।