थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, पहले ही दिन 300 कपल्स करेंगे शादी

Same Sex Marriage Legal in Thailand :

Same Sex Marriage Legal in Thailand : थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, पहले ही दिन 300 कपल्स करेंगे शादी

Share

Same Sex Marriage Legal in Thailand : थाईलैंड ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे दी है, और यह कदम आज यानी 23 जनवरी, 2025 से लागू हो गया है। इसके साथ ही थाईलैंड दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला और पूरे एशिया का तीसरा देश बन गया है जो समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप से मान्यता देता है। इससे पहले, नेपाल और ताइवान ने एशिया में समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी।

थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के बाद, LGBTQ+ समुदाय को विवाह के सभी अधिकार प्राप्त होंगे। कानून के लागू होने के पहले दिन, 300 LGBTQ+ कपल्स के विवाह की उम्मीद जताई जा रही है। अब थाईलैंड में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग समलैंगिक विवाह कर सकते हैं।

यहां तक कि थाईलैंड में पिछले 20 वर्षों से LGBTQ+ समुदाय समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए संघर्ष कर रहा था। अब, मैरिज इक्वालिटी एक्ट के तहत, विवाह के बाद समलैंगिक कपल्स को सभी अधिकार मिलेंगे।

बैंकॉक में आज 300 कपल्स करेंगे शादी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल में आज यानी गुरुवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 300 कपल्स समलैंगिक विवाह के लिए अपनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे। विवाह के बाद कपल्स को सभी अधिकार दिए गए हैं। मैरिज इक्वालिटी एक्स को थाईलैंड की संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया था। इसके अलावा थाईलैंड के संसद ने सिविल और कॉमर्शियल कोड में संशोधन भी किया है।

थाईलैंड की संसद ने कानून में संशोधन

बता दें कि थाईलैंड की संसद ने सिविल और कॉमर्शियल कोड में ‘हसबैंड और वाइफ’ की जगह ‘इंडिविजुअल और मैरिज पार्टनर’ कर दिया है। कानून में संशोधन कर LGBTQ+ कपल्स को वो सभी अधिकार दिए गए हैं, जो एक सामान्य शादी में पति-पत्नी को दिए जाते हैं। इसमें समलैंगिक कपल्स को लीगल, फाइनेंशियल और मेडिकल में समान अधिकार दिया गया है। इसके अलावा संपत्तियों में ज्वाइंट एक्सेस का अधिकार भी दिया गया है।

सेम सेक्स कहां पर मान्य और कहां बैन?

आज अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम समेत दुनिया के 31 देशों में समलैंगिक विवाह को कानून मान्यता प्राप्त है। वहीं कई ऐसे भी देश हैं जहां सेम सेक्स मैरिज पूरी तरह से बैन है। इनमें यमन, ईरान, ब्रुनेई, नाइजीरिया, कतर समेत दुनिया के 13 देश शामिल है। यहां तक की इन देशों में समलैगिक शादी करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है। इसके लिए मौत की सजा दी जाती है। वहीं, भारत के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था।

इन देंशों में सेम सेक्स अपराध नहीं, लेकिन कानूनी मान्यता भी नहीं

दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां समलैंगिक विवाह को अपराध नहीं माना गया है। लेकिन इसे कानूनी मान्यता भी नहीं दी गई है। इन देशों में भारत, चीन, रूस, ब्रिटेन और श्रीलंका शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान के परिवार को हमले के बाद मिली सुरक्षा, इस अभिनेता की ली प्राइवेट सिक्योरिटी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *