गिरिराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा, “संभल जाने वाले नेताओं को बांग्लादेश में हिंदुओं पर…”

Sambhal Violence

Sambhal Violence

Share

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा और पत्थरबाजी के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जिले में हालात तनावपूर्ण हैं, और प्रशासन ने 30 नवंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो नेता संभल जाने की बात कर रहे हैं, उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी ध्यान देना चाहिए। गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के नेताओं को इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने संभल की घटना को देश के लोकतंत्र और कानून पर हमला बताया।

रणनीति के तहत बयानबाजी

उधर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी के हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं और कांग्रेस जल्द ही हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी। उन्होंने गांधी परिवार की संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए कहा कि वे पीड़ितों के दर्द को समझने में हमेशा आगे रहते हैं।

घटना के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। राहुल गांधी के संभावित दौरे को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

संभल की घटना ने राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है। जहां एक ओर दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और जिले में शांति बहाल करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें : मणिपुर के आर्मी कैंप में काम करने वाला युवक हुआ लापता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *