Sambhal: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संभल में जम्मू कश्मीर के 6 युवक हिरासत में

Sambhal: संभल में संदिग्ध परिस्थिति में जम्मू के छ:युवक मिले हैं पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है युवक एक धर्मशाला में रह रहे थे अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा से पहले संभल में जम्मू के युवकों के पकड़े जाने के बाद हड़कंप मचा है पुलिस सभी की जांच में जुटी है।
चैकिंग के दौरान मिले युवक
आपको बता दें मामला चंदौसी कस्बा स्थित एक धर्मशाला का है जहां रामम़ंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के मद्देनजर होटलों की चैकिंग के दौरान युवक मिले हैं जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है सभी युवक जम्मू और कठुआ के हैं पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया है कि युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने को एक शख्स ने बुलाया था उसे भी हिरासत में ले लिया गया है पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है जम्मू से युवकों का रिकार्ड मंगाया जा रहा है वहीं शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध बात सामने न आने की बात पुलिस ने कही है।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Mathura: कान्हा की नगरी हुई राम मय, श्री कृष्ण ने भक्तो को दिए रामरूप में दर्शन