Sambhal: 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे PM मोदी

Share

Sambhal: संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे जिसे लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है कार्यक्रम में 30000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

आपको बता दें कि संभल (Sambhal) जिले के ऐंचौड़ा कंबोह गांव में कल्कि धाम का शिलान्यास 19 फरवरी को होना है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यहां के पीठाधीश्वर हैं कल्कि धाम किस शिलान्यास को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देशभर से तमाम साधु संत यहां पहुंचेंगे। जिनके ठहरने के लिए तंबू लगाए गए हैं। जहां शौचालय और पानी की व्यवस्था की गई है। श्री कल्कि धाम का शिलान्यास के लिए गर्भगृह को संवारा जा रहा है। इस गर्भगृह को संवारने का काम भी हो गया है।

श्री कल्कि धाम में दस गर्भगृह होंगे जहां भगवान विष्णु के सभी दस अवतार होंगे बता दें कि दुनिया का यह पहला मंदिर होगा जहां भगवान के अवतरित होने से पहले मंदिर बन रहा है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि श्री कल्कि धाम का सपना 18 वर्ष पहले देखा था जो अब सच होने जा रहा है। कलियुग में भगवान कल्कि संभल में अवतरित होंगे इसका जिक्र पुराणों में है। इसी आस्था के साथ श्री कल्कि धाम बनाने का संकल्प लिया था।

Sambhal: शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मंच से करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद कुछ मिनट मंच से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल मुरादाबाद के सभी जिलों के भाजपाई जुटे हुए हैं। सभी जिलों से भाजपाई बसों में सवार होकर आएंगे करीब 600 बसों के आने की संभावना है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा कड़ी रहेगी जिसको पूरा किया जा रहा है। पीएमओ के अधिकारी व एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को परख रहे हैं जिले के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं।

मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से लगातार निगरानी की जा रही है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन करीब 1500 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। इसमें अधिकारी भी शामिल होंगे डीएम मनीष बंसल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं अतिथियों के बैठने और ठहरने की पूरी व्यवस्था है 28 स्थानों पर पार्किंग बनाई गई हैं शौचालय, पानी और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था दुरूस्त है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Bhadohi: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरी बार जड़ा दोहरा शतक, घर पर जश्न

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *